काठगढ़ में 3 दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव शुरू, विधायक मलेंद्र राजन ने किया शुभारंभ

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 09:08 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): तीन दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव काठगढ़ का शुभारंभ वीरवार को हुआ। कार्यक्रम में इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मंदिर सुधार सभा द्वारा मुख्यातिथि व गण्यमान्यों को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। शिवरात्रि महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर विधायक ने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी आस्था व विश्वास के प्रतीक हैं, जो हमें पूर्वजों से विरासत में मिले हैं। अपनी धार्मिक सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर रखना हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व है। उन्होंने मंदिर सुधार सभा के मंदिर उत्थान व आपदा के समय सहयोग कार्यों की सराहना की व कहा कि मंदिरों, धार्मिक स्थलों में आयोजनों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने लोगों को शिवरात्रि महोत्सव की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान काठगढ़ मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

सड़क की दशा सुधारने को 12 करोड़ रुपए का टैंडर
मलेंद्र राजन ने कहा कि काठगढ़ हेतु सड़क की जर्जर हालत को सुधारने हेतु 12 करोड़ रुपए का टैंडर हो गया है और इंदौरा-काठगढ़ मार्ग के दोनों ओर लाइट्स की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर के उत्थान तथा मेले के विस्तार के लिए मेला कमेटी का हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से धार्मिक स्थलों की पवित्रता व स्वच्छता बनाए रखने का विशेष आग्रह किया। इस अवसर पर मेला अधिकारी एवं एसडीएम इंदौरा सुरेन्द्र ठाकुर, डीएसपी विशाल वर्मा, कांग्रेस प्रदेश महासचिव कमल किशोर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र मनकोटिया, प्रधान भूपाल कटोच, एसएचओ आशीष पठानिया, पौंग बांध विस्थापन पुनर्वास बोर्ड निदेशक विशाल ठाकुर, पूर्व प्रधान मनोहर पिंकी, कर्ण सिंह लीची, मंदिर कमेटी के उप प्रधान अजीत सिंह, प्रैस सचिव सुरेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

कमेटी द्वारा उचित व्यवस्था न करने पर बिफरे विधायक
इस बार स्वागत स्थल पर कमेटी का कोई भी पदाधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद न होने पर विधायक बिफरे और सीधा मुख्य मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए चले गए, जिस कारण कलश यात्रा नहीं हो सकी। उन्होंने कमेटी द्वारा उचित व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताई। जिला स्तरीय कोई अधिकारी कार्यक्रम के शुभारंभ में नहीं पहुंचा। कार्यक्रम में प्राचीन शिव मंदिर प्रबंधकारिणी सभा काठगढ़ के प्रधान ओम प्रकाश कटोच ने आयोजन हेतु पेश आ रही समस्याओं का जिक्र किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News