Una: जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण कमेटी की बैठक 13 को होगी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 09:50 AM (IST)

ऊना। जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण कमेटी की बैठक 13 दिसंबर को दोपहर 2 बजे जिला परिषद हॉल ऊना में होनी निश्चित हुई है। यह जानकारी देते हुए एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे।

एडीसी ने बताया कि जिन विभागों ने जिला शिकायत निवारण कमेटी द्वारा भेजे गए एजेंडों का अभी तक उत्तर नहीं दिया है वे 11 दिसम्बर सायं 3 बजे तक अपना उत्तर नए मिनी सचिवालय के कमरा नं 416 में भेजना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सभी विभागीय अध्यक्षों को निर्धारित समय व स्थान पर स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News