Mandi: करसोग में 1 अप्रैल से शोभायात्रा के साथ होगा जिला स्तरीय नलवाड़ मेले का आगाज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 06:05 PM (IST)

करसोग (धर्मवीर गौतम): मंडी जिला के उपमंडल करसोग में 1 से 7 अप्रैल तक जिला स्तरीय नलवाड़ मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। बताते चलें कि पिछले लगभग 2 वर्षों से यह मेला नहीं हो पाया था, जिसके पीछे की वजह माननीय उच्च न्यायालय से अनुमति न मिलना रहा था। इसके चलते लोगों में निराशा देखी जा रही थी। वहीं इस बार भी मेला होने की संभावना नहीं लग रही थी, लेकिन बुधवार को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा इसकी अनुमति दे दी गई और अनुमति मिलने के बाद मेला कमेटी ने तुरंत प्रभाव से आगामी रूपरेखा तैयार कर मेले को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई। 

खेलकूद प्रतियोगिताओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
7 दिवसीय इस मेले में जहां विभिन्न विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी, वहीं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा और साथ में लोगों के मनोरंजन के लिए 3 से 6 अप्रैल तक सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी किया जाएगा। इस मेले का शुभारंभ देवी-देवताओं की शोभायात्रा के साथ किया जाएगा। मेला कमेटी के अनुसार व्यापारी वर्ग समय रहते अपने-अपने स्थान ले लें। मेला कमेटी ने इस मेले को सफल बनाने के लिए आम जनमानस से सहयोग की अपील की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News