इस वर्ष नकल के सबसे अधिक परीक्षार्थियों को मिली सजा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 11:07 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित बहुतकनीकी सैमेस्टर परीक्षाओं में इस वर्ष 77 परीक्षाॢथयों को नकल का आरोप सिद्ध होने पर सजा दी गई है। यह आंकड़ा पिछले 4 सालों के मुकाबले सर्वाधिक है। इनमें से 76 परीक्षार्थी 6 मास तथा एक परीक्षार्थी एक साल तक परीक्षा देने के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के मुताबिक जून 2019 में 29, दिसम्बर 2019 में 10, जून 2020 में 20, दिसम्बर 2020 में 21, जून 2021 में 3, दिसम्बर 2021 में 38, जून 2022 में 10 मामलों में परीक्षार्थियों को सजा दी गई है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव आर.के. शर्मा ने कहा कि बहुतकनीकी सैमेस्टर परीक्षाओं में 77 परीक्षार्थियों पर नकल का आरोप था। कमेटी की जांच में एक भी परीक्षार्थी दोषमुक्त नहीं हुआ है, जिसके चलते 76 परीक्षार्थी 6 मास तथा एक परीक्षार्थी एक साल तक परीक्षा नहीं दे पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News

Recommended News