Kangra: मैक्लोडगंज में लापता छत्तीसगढ़ का 23 वर्षीय युवक
punjabkesari.in Wednesday, Jun 18, 2025 - 09:02 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): पुलिस थाना मैक्लोडगंज के तहत मैक्लोडगंज क्षेत्र से एक छत्तीसगढ़ के युवक के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई है। युवक की पहचान सुंदर लाल 23 निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में बताई जा रही है। इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से जांच पड़ताल व खोज अभियान चलाया गया है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से छत्तीसगढ़ निवासी युवक सुंदर लाल वर्तमान समय में अपने माता-पिता के साथ मैक्लोडगंज में रहता है।
रविवार को अपने अभिभावकों से कोतवाली बाजार कहने की बात कहकर उपरोक्त युवक घर से निकला था, इसके बाद से बुधवार को चौथे दिन तक घर नहीं लौटा है। साथ ही अब तक युवक का कोई सुराग भी नहीं मिल पाया है। उधर, एसएचओ मैक्लोडगंज दीपक ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर मोबाइल लोकेशन सहित सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।