वि.वि. 28 जुलाई से शुरू कर रहा पैनल डिस्कशन, ग्रुप प्रोग्राम, पोस्टर मेकिंग

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 04:57 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय केंद्र सरकार की अगुवाई में चलाए जा रहे विभिन्न फ्लैगशिप कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करेगा। इसके लिए 28 जुलाई से कार्यक्रमों की शुरूआत की जा रही है। पैनल डिस्कशन, ग्रुप प्रोग्राम, पोस्टर मेकिंग इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रैस वार्ता में वि.वि. के कुलसचिव प्रो. विशाल सूद ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जो विभिन्न फ्लैगशिप कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, उनके बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से सुझाव एवं दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं। उसी दिशा में केंद्रीय विश्वविद्यालय आगे काम कर रहा है। 28 जुलाई से इन कार्यक्रमों की शुरूआत कर रहे हैं, जिसमें पैनल डिस्कशन आयोजित करवाएंगे। उसके साथ-साथ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी आयोजित करने जा रहे हैं।

इसके अलावा कुछ विशेष वक्ता विश्वविद्यालय में बुलाए जाएंगे जो प्रधान मंत्री मोदी के द्वारा केंद्र सरकार के जो विभिन्न फ्लैगशिप कार्यक्रम हैं, उनके बारे में विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं उनके माध्यम से आम जनता को इन कार्यक्रमों की जानकारी देंगे। सबसे पहले 28 जुलाई को पैनल डिस्कशन आयोजित की जाएगी। यह ऑफलाइन माध्यम से धौलाधार परिसर-1 में आायोजित की जाएगी। 29 जुलाई को फ्लैगशिप कार्यक्रमों पर ऑनलाइन माध्यम से पोस्टर मेकिंग कम्पीटीशन आयोजित करने जा रहे हैं। एक या 2 अगस्त को प्राध्यापकों के लिए पैनल डिस्कशन या संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 4 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें फ्लैगशिप कार्यक्रमों के बारे में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा, जो 5 दिन तक चलेगा, जिसमें मुख्य योजनाओं के बारे में और प्रधानमंत्री की इस बारे में क्या दूरदर्शी सोच है, उसके बारे में बताया जाएगा। उसी दिन कुछ विशिष्ट वक्ता बुलाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News