Kangra: शौचालय में 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 08:03 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): पुलिस थाना धर्मशाला के तहत एमसी वार्ड नंबर 8 (खेल परिसर) में शौचालय में फिसलने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान हर्षपाल सिंह गुलेरिया (67) पुत्र लैफ्टिनैंट कृपाल सिंह गुलेरिया निवासी नगर निगम वार्ड नंबर 8 के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वीरवार शाम धर्मशाला पुलिस को जोनल अस्पताल की ओर से सूचना मिली कि एक बुजुर्ग को मृत अवस्था में लाया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान दर्ज किए। मृतक की पुत्री ममता गुलेरिया ने बताया कि वीरवार शाम करीब 6 बजे उनके पिता शौचालय में फिसल गए, जिससे वह अचेत हो गए। उन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला लाया, लेकिन डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News