Kangra: टैट परीक्षा के आवेदन की तिथि 2 दिन बढ़ी, अब 7 और 8 अक्तूबर तक कर सकेंगे आवेदन
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 07:31 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवम्बर माह में आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (टैट) के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 7 और 8 अक्तूबर को भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही थी। अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने आवेदन करने के लिए 2 दिन का अतिरिक्त अवसर प्रदान किया है।
उन्होंने बताया कि इन 2 दिनों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपना आवेदन पूर्ण रूप से भरना होगा, क्योंकि इस अवधि में जमा किए गए आवेदनों में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी बोर्ड की वैबसाइट पर जाकर जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी (नॉन-मैडीकल), लैंग्वेज टीचर, टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (मैडीकल), पंजाबी और उर्दू विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही स्पैशल एजुकेटर (प्री-प्राइमरी से कक्षा पांच) और स्पैशल एजुकेटर (कक्षा छठी से 12वीं) के लिए भी आवेदन किए जा सकेंगे।