Kangra: तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 10:20 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए पहले ही रणनीति बना ली थी, वहीं सरकार भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने को तैयार है। पिछले कुछ दिनों से विपक्ष की धर्मशाला में चल रही राजनीतिक सरगर्मियां इसका इशारा कर चुकी हैं। धर्मशाला के तपोवन में बुधवार से शुरू हो रहे शीत सत्र में जब सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने होंगे, ऐसे में सदन तपेगा ही तपेगा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए मंगलवार को प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक व अफसरशाही धर्मशाला में पहुंच गई है, वहीं विपक्ष के विधायक भी पहुंच चुके हैं।

शीत सत्र के लिए धर्मशाला पहुंची सरकार ने बैठक करके रणनीति बनाई। कांग्रेस विधायक दल की बैठक होटल धौलाधार में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। शीत सत्र के लिए धर्मशाला पहुंचे सीएम सुक्खू ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार का मुद्दा विपक्ष तथ्यों सहित सदन में लाएगा, किसी भी प्रस्ताव के अधीन लाएगा, सरकार उसका समर्थन करेगी। इस बार के विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष सरकार के 3 साल के कार्यकाल की खामियां गिनाएगा, वहीं गारंटियों को लेकर भी सरकार से सवाल पूछेगा। साथ ही प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था, बिलासपुर, ऊना व सोलन में हुए गोलीकांड, बेरोजगारी, प्रदेश की खराब आर्थिकी आदि पर विपक्ष सरकार को घेरेगा। विपक्ष ने सत्र शुरू होने से पहले ही प्रदेश भर के विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए पहले से ही तैयारियां कर ली थी।

विपक्ष के तेवरों से संभावना है कि शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है और विपक्ष पूरे सत्र में सरकार पर आक्रामक रहने वाला है। वहीं नेता प्रतिपक्ष के मौजूद न होने के चलते मंगलवार को होने वाली विधायक दल की बैठक को टाल दिया गया है। विपक्ष विधायक दल की बैठक को सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में ही आयोजित करेगा तथा पूरे सत्र विपक्ष द्वारा रखे जाने वाले रुख के लिए रूपरेखा बनाएगा। वहीं सूत्रों की मानें तो विपक्ष के तीखे तेवरों को देखते हुए सरकार ने भी उन्हीं की भाषा में जवाब देने की अपनी पूरी तैयारी की है। इसके लिए होटल धौलाधार में विधायक दल की बैठक करके रणनीति बनाई गई।

सर्वदलीय बैठक आज
प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा बुधवार सुबह शीत सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर में सुबह सवा 10 बजे किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News