Kangra: तपाेवन विधानसभा में पहली बार खाली रहेंगे CPS के कमरे

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 09:05 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): तपोवन विधानसभा भवन में 18 दिसम्बर से प्रस्तावित शीतकालीन सत्र के दौरान इस बार मुख्य संसदीय सचिवों के कमरे खाली रहेंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए आ रही सरकार के स्वागत के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर चली हैं, लेकिन इस बार ऐसा पहली बार होगा जब विधानसभा परिसर में स्थापित मंत्रियों व सीपीएस के कमरों में से सीपीएस के कमरे खाली रहेंगे। मंत्रियों के कमरों को सजाने के लिए लोनिवि के कर्मी जुटे हुए हैं। मंत्रियों के कमरों में कोई कमी न रहे, इसके लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी नजर रख रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी तपोवन विधानसभा का दौरा कर तमाम तैयारियों की जांच कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि तपोवन विधानसभा परिसर के भीतर व बाहर बिजली की व्यवस्था की जांच चल रही है। इसके अलावा रंग-रोगन का काम अभी तक चल रहा है। इसके अलावा घास कटिंग का काम पूरा हो चुका है। तपोवन विधानसभा परिसर में स्थापित फव्वारे को चलाने के लिए उसे जांचा जा रहा है। बिजली बोर्ड सहित, जलशक्ति विभाग भी अपने-अपने कार्य को गति दिए हुए हैं। उपायुक्त कांगड़़ा हेमराज बैरवा का कहना है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए तैयारियां जारी हैं। सभी विभागों को इस बारे में जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News