Kangra: राजस्थान गई साइबर टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले 12 शातिरों को धरा, 12 लाख रुपए रिकवर
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 09:44 PM (IST)
धर्मशाला (विवेक): साइबर थाना नोर्थ रेंज के समक्ष पेश आए ऑनलाइन ठगी के मामलों में शातिरों की तलाश में गई टीम द्वारा अब तक करीब 12 शातिरों पर शिकंजा कसा गया है, जबकि इन सारे मामलों में की गई 1 करोड़ रुपए की राशि के तहत धरे गए शातिरों से मौके पर करीब 12 लाख रुपए रिकवर किए गए हैं। साइबर थाना नोर्थ रेंज धर्मशाला के एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि टीमों द्वारा इन ऑनलाइन शातिरों को राजस्थान के सवाई माधोपुर, जोधपुर व जयरपुर से गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 2 आरोपी ज्यूडीशियल रिमांड पर चल रहे हैं। यह सारी गिरफ्तारियां ट्रैलीग्राफ फ्रॉड, डिजिटल अरैस्ट व ऑनलाइन टास्क के मामलों में हुई हैं।
उन्होंने बताया कि इन मामले के म्यूल अकाऊंट एजैंट विदेशों के साइबर फ्राॅड में माहिरों के साथ लिंक होते हैं। इन सारे मामलों में आरोपियों के साथ पूछताछ कर इनसे ठगी के मामलों की जड़ तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। धीमान ने बताया कि साइबर ठगी के शातिरों की तलाश को राजस्थान गई टीम का सर्च अभियान अभी भी जारी है और उम्मीद है कि टीम द्वारा अभी और शातिरों पर शिकंजा कसा जाएगा।

