निजी स्कूलों हेतु 9वीं से 12वीं की संबद्धता ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 06:33 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2024-25 के लिए निजी शिक्षण संस्थानों हेतु कक्षा 9वीं से 12वीं की नवीनीकरण संबद्धता, कक्षा स्तरोन्नत एवं नई संबद्धता के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक अक्तूबर से आरंभ हुई यह संबद्धता ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्तूबर तक चलेगी। संस्थानों को उक्त निर्धारित की गई तिथि के अंतर्गत ही संबद्धता हेतु समस्त दस्तावेज ऑनलाइन ही बोर्ड द्वारा संबद्धता के लिए आवेदन करने हेतु दिए गए लिंक के माध्यम से अपलोड करने होंगे। ऑफलाइन या डाक के माध्यम से कोई भी संबद्धता आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। हालांकि इससे पहले ऑफलाइन संबद्धता आवेदन स्वीकार किए जाते थे, लेकिन इस बार केवल ऑनलाइन ही संबद्धता आवेदन प्रक्रिया करने के लिए बोर्ड द्वारा कहा गया है। हालांकि निजी संस्थान ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात मूल दस्तावेज उनके अपने पास सुरक्षित रहेंगे।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि संबद्धता प्राप्ति के बिना कोई भी निजी शिक्षण संस्थान अपने स्कूल में किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं देगा। जिन निजी स्कूलों द्वारा संबद्धता हेतु आवेदन किया जाना है, उन स्कूलों का बोर्ड द्वारा गठित टीमें निरीक्षण भी करेंगी। इसके उपरांत निरीक्षण में पाई जाने वाली कमियों को बोर्ड कार्यालय द्वारा निजी स्कूलों को सूचित किया जाएगा। संस्थानों को उन कमियों को दूर करने का मौका भी दिया जाएगा। उसके बाद संबद्धता हेतु बोर्ड द्वारा अंतिम प्रक्रिया अपनाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News

Recommended News