निशानदेही की एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा पटवारी
punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 09:51 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा के राजा का तालाब के अंतर्गत बाड़ी पटवार सर्कल के पटवारी को घूस लेते विजीलैंस एंड एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ दबोचा है। क्षेत्र के एक व्यक्ति की भूमि की निशानदेही व बंटवारे की एवज में पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत मिलने पर विजीलैंस टीम ने पटवारी को रंगे हाथ दबोचने को लेकर जाल बिछाया था। सोमवार को टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धर लिया। पटवारी की पहचान अश्विनी कुमार निवासी बटाड़ी डाकघर लोहारा तहसील फतेहपुर के रूप में हुई है, जोकि पटवार सर्कल बाड़ी राजा का तालाब में तैनात है।
एडीशनल एस.पी. विजीलैंस बलबीर जसवाल ने बताया कि पटवारी अश्विनी कुमार के खिलाफ विजीलैंस थाने मेंं जगदीश चंद निवासी कुटखाना डाकघर कुंडल तहसील फतेहपुर ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में आरोप लगाया था कि उक्त पटवारी द्वारा भूमि की निशानदेही व बंटवारे की एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जगदीश चंद के अस्वस्थ होने के चलते विजीलैंस टीम ने उनके घर जाकर शिकायत दर्ज की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए सोमवार शाम को विजीलैंस टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पटवारी को मंगलवार को स्पैशल जज की अदालत में पेश किया जाएगा।