Kangra: नवम्बर में होने वाली टैट परीक्षाओं के लिए 38,883 आवेदन प्राप्त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 06:45 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा नवम्बर-2025 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता (टैट) परीक्षाओं के लिए कुल 38,883 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि 10 सितम्बर से 8 अक्तूबर, 2025 तक (विलंब शुल्क सहित) आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इनमें से 36,571 अभ्यर्थियों ने शुल्क सहित आवेदन पूर्ण किया है, जबकि 2,312 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा नहीं करवाया, जिसके चलते उनके आवेदन रद्द कर दिए गए हैं।

डॉ. शर्मा ने बताया कि रद्द किए गए आवेदनों की सूची बोर्ड की वैबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि में शुल्क जमा करवाया है, लेकिन उनका नाम रिजैक्शन लिस्ट में है, वे अपने शुल्क जमा करवाने के दस्तावेज 17 अक्तूबर, 2025 तक बोर्ड कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। दस्तावेजों की पुष्टि के बाद ही ऐसे अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि 17 अक्तूबर के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News