Kangra: नरवाणा में उड़ान भरने पहुंची भारत की पहली महिला पैराग्लाइडिंग पायलट अलिशा कटोच
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 04:13 PM (IST)
धर्मशाला (विवेक): पैराग्लाइडिंग साइट नरवाणा में शनिवार से शुरू हुए धौलाधार पैराग्लाइडिंग प्री-एक्यूरेसी विश्व कप में उड़ान भरने भारत की पहली महिला पैराग्लाइडर पायलट अलिशा कटोच पहुंची हैं। जिला मंडी के बीड़ से संबंध रखने वाली 21 वर्षीय अलिशा ने बताया कि पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में उन्होंने साल 2019 से शुरूआत की है। जबकि साल 2021 में पूर्ण रूप से वे पैराग्लाइडिंग गतिविधियों में शामिल हो गईं। बीते साल उन्होंने बीड़ में होने वाले पैरागलाइडिंग विश्व कप में भी बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया है। जबकि इस बार सप्ताह भर पहले विश्व कप का हिस्सा न बन पाने के बाद नरवाणा में शुरू हुए आयोजन में वे बतौर प्रतिभागी पहुंची हैं।
अलिशा ने बताया कि वे इसी साल कजाकिस्तान में हुई पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में देश का नेतृत्व का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 3 मैडल जीते हैं। जबकि मौजूदा समय में वे महाराष्ट्र में कमीश्नर ऑफ इंडिया पैराग्लाइडिंग विजय सोनी के सान्निध्य में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी की प्रतिभा सीख रही हैं। जबकि विजय सोनी ने बताया कि देश की पहली पैराग्लाइडिंग पायलट अलिशा डेढ़ साल से महाराष्ट्र के पैराग्लाइडिंग स्कूल में एक्यूरेसी की प्रतिभा का प्रशिक्षण ले रहीं हैं। उन्होंने हाल ही में कजाकिस्तान में हुई पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 मैडल अपने नाम किए हैं।