Kangra: आबकारी विभाग ने 5 शराब के ठेके किए सील, 1.83 करोड़ रुपए की देनदारी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 06:38 PM (IST)
धर्मशाला (ब्यूरो): आबकारी एवं कराधान विभाग जिला कांगड़ा द्वारा मंगलवार को आलमपुर व मैंझा में 5 शराब के ठेकों को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन ठेकों की लाइसैंस फीस के तौर पर विभाग द्वारा संबंधित ठेकेदार से 1.83 करोड़ रुपए की देनदारी पैंडिंग थी। इस बारे में जानकारी देते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग जिला कांगड़ा के डीसी प्रेम सिंह कैथ ने बताया कि विभाग द्वारा संबंधित ठेकेदार को इस राशि का भुगतान करने के लिए अगस्त माह में नोटिस जारी किया गया था। जिस पर ठेकेदार ने नोटिस के विरुद्ध कोर्ट में चुनौती दी थी।
जिस पर कोर्ट द्वारा ठेकेदार को यह सारी राशि 31 अक्तूबर तक नोटिस में तय राशि व आगे की राशि का भुगतान करने के आदेश जारी किए। इस तरह ही विभाग द्वारा संबंधित ठेकेदार को 23 अक्तूबर को एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें उसे 31 अक्तूबर तक उपरोक्त राशि का भुगतान करने के समय के बारे में कहा गया। साथ ही यह भी चेताया गया कि यदि ठेकेदार द्वारा यह भुगतान तय समय पर नहीं होगा तो 1 नवम्बर को उसके उपरोक्त सभी शराब ठेके सील कर दिए जाएंगे, लेकिन बावजूद भुगतान के संंबंधित ठेकेदार फिर कोर्ट में गया। ठेकेदार द्वारा भुगतान के लिए समय मांगने पर कोर्ट ने ठेकेदार को 15 दिसम्बर तक का समय दिया।
साथ ही यह भी कहा कि कोर्ट द्वारा ठेकेदार को 25 लाख की पैनेलिटी भी लगेगी। जिसके बाद ठेकेदार ने कोर्ट में दर्ज अपनी याचिका को वापस ले लिया और कोर्ट ने ठेकेदार की याचिका को खारिज करते हुए ठेकेदार पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। जिसके बाद विभाग द्वारा मंगलवार को ठेकेदार को नोटिस जारी कर ठेकों को शाम तक सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कारण सील किए गए ठेकों का केस बनाकर पालमपुर स्थित कोलेक्टर एक्साइज कम ज्वाइंट कमीश्नर को भेजा जाएगा। जिसके बाद ठेकेदार को यह राशि भरने के लिए एक हफ्ते का समय दिया जाएगा।

