Kangra: विधानसभा के 7वें सत्र में 1100 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी संभालेंगे माेर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 09:13 PM (IST)

धर्मशाला (तिलक): हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का 7वां सत्र 18 से 21 दिसम्बर तक धर्मशाला के तपोवन विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए कांगड़ा पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है। सत्र के दौरान तपोवन विधानसभा भवन तथा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने को दो सैक्टरों में बांटा गया है। इसमें 1100 के करीब पुलिस जवान, जिसमें 100 के करीब पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा को चाक-चौबंद करने को मौजूद रहेंगे।

ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए समस्त क्षेत्र को 7 सैक्टरों में बांटा गया है। इसके साथ ही पुलिस विभाग की ओर से सीसीटीवी सहित ड्रोन कैमरों से भी विधानसभा परिसर व बाहरी क्षेत्रों की निगरानी की जाएगी। जानकारी के अनुसार 16 दिसम्बर तक प्रदेश भर से पुलिस जवान धर्मशाला में पहुंच जाएंगे, जबकि 17 से ही चप्पे-चप्पे पर खाकी का पहरा तैनात कर दिया जाएगा। विधानसभा भवन के अंदर मोबाइल, लैपटॉप तथा अन्य इलैक्ट्रॉनिक वस्तुएं को ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा हितेष लखनपाल ने बताया कि विस के शीतकालीन सत्र के लिए 1100 के करीब जवान तैनात किए जाएंगे। इसके लिए विभिन्न पुलिस बटालियन से जवान बुलाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से शहर को दो सैक्टरों व ट्रैफिक व्यवस्था के तहत 7 सैक्टर में शहर को बांटा गया है। विस परिसर में ही करीब 250 जवान तैनात होंगे, सीसीटीवी व ड्रोन से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी, जबकि अन्य मंत्रियों के आवास के बाहर और यातायात ब्यूटी के लिए तैनात होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News