Kangra: जेल से फरार हुआ कैदी, शाम को फिर पकड़ा

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 10:13 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला मुख्यालय धर्मशाला के तहत स्थित जिला जेल एवं सुधार गृह से सोमवार को एक कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है। सोमवार को सुबह साढ़े 10 बजे के करीब साफ-सफाई के बहाने कैदी मौका देखकर फरार हो गया है। एनडीपीएस मामले में उक्त कैदी को 10 साल की सजा हुई है। इसमें से नौ साल की सजा कैदी पूरी कर चुका है, ऐसे में अब मात्र एक साल की सजा ही शेष बचती है। इस संदर्भ में धर्मशाला पुलिस ने जांच शुरू कर दी, जिसके बाद कैदी को देर शाम तक कांगड़ा में पकड़ा गया। अब फिर से धर्मशाला जेल में लाया गया।

गौर हो जिला कारागार एवं सुधार गृह धर्मशाला में ओपन एयर जेल का संचालन किया जाता है। जिसमें सैंकड़ों कैदी विभिन्न कार्यों को करते हैं, जिसमें कई कार्य जेल की दीवारों के भीतर जबकि कई जेल परिसर में खुले में ही किए जाते हैं। उधर, पुलिस जिला कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर ने बताया कि कैदी के जेल से भागने की सूचना मिली है। कैदी को पकड़ने के धर्मशाला पुलिस की ओर से प्रयास तेज किए, जिसके बाद उक्त कैदी को कांगड़ा में पकड़ लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News