Kangra: खड्ड के तेज बहाव में फंसी 5 जिंदगियां, लोगों ने ऐसे बचाई जान
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 05:17 PM (IST)

ज्वाली (ललित): देहर खड्ड में वीरवार काे उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब रेत-बजरी उठाने गए एक ट्रैक्टर चालक और उसके साथ मौजूद 4 मजदूर अचानक आए तेज पानी के बहाव में फंस गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब ट्रैक्टर चालक अपने वाहन सहित देहर खड्ड को पार कर रहा था। ट्रैक्टर में चालक के अलावा चार मजदूर सवार थे और सभी रेत-बजरी उठाने के लिए खड्ड में दाखिल हुए थे। जैसे ही ट्रैक्टर खड्ड के बीच पहुंचा ताे अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और ट्रैक्टर वहीं फंस गया। कुछ ही देर में ट्रैक्टर का बड़ा हिस्सा पानी में डूब गया।
जान बचाने के लिए चालक और मजदूराें ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रैक्टर के ऊपरी हिस्से पर चढ़कर खुद को संभाला। आसपास मौजूद लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते खड्ड किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बिना देरी किए रेस्क्यू अभियान शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद सभी पांचों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से ट्रैक्टर को भी पानी से बाहर निकाला गया।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि खड्डों में इस तरह से अवैध तरीके से रेत-बजरी उठाने वाले ट्रैक्टर चालकाें पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी कई ट्रैक्टर चालक अपनी जान जोखिम में डालकर इस काम में लगे हुए हैं। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसी दिन कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।