दलाईलामा ने बाइडेन को अमरीकी राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 09:49 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): तिब्बत के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा ने जो बाइडेन को संयुक्त राज्य अमरीका के अगले राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई दी है। बाइडेन को लिखे पत्र में दलाईलामा ने कहा कि वह लंबे समय से अमरीका के प्रशंसक रहे हैं, क्योंकि यह देश लोकतंत्र, धार्मिक स्वतंत्रता और विधि-नियम में अग्रणी रहा है। पत्र में दलाईलामा ने कहा कि मैं आपको संयुक्त राज्य अमरीका के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने और एक शांतिमय तथा सौहार्दपूर्ण विश्व के निर्माण में योगदान देते समय आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सफलता की कामना करता हूं। दलाईलामा ने कांग्रेस में रहने के दौरान तथा पिछले प्रशासन में तिब्बती लोगों को दिए समर्थन के लिए बाइडेन का धन्यवाद भी किया। उन्होंने पत्र में लिखा कि शांति, अङ्क्षहसा और करुणा की संस्कृति-हमारी प्राचीन बौद्ध संस्कृति समग्र रूप से मानवता को लाभ पहुंचाने में सक्षम है। इसकी रक्षा के हमारे प्रयास में अमरीकी लोगों तथा यहां के राष्ट्रपतियों का स्नेह और प्रोत्साहन प्राप्त होना तिब्बती लोगों का सौभाग्य है। दलाईलामा ने महिला कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति बनाने के लिए बाइडेन की सराहना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News