धर्मशाला में 22 अक्तूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत, मैच के सबसे सस्ते टिकट के ये होंगे दाम
punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 11:25 PM (IST)
धर्मशाला (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 22 अक्तूबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का सबसे सस्ता टिकट 1500 रुपए का होगा। मैच के लिए ऑनलाइन बिक्री के लिए अधिकृत की गई बुक माई शो में इस मैच की टिकट बिक्री जल्द ही शुरू होने की बात कही जा रही है, साथ ही इसमें 1500 रुपए से टिकट बुक होने को दर्शाया जा रहा है। अन्य मैचों की सस्ती टिकट 1000 रुपए दिखाई जा रही है। हालांकि धर्मशाला में 28 अक्तूबर को आस्टे्रलिया-न्यूजीलैंड मैच के सभी टिकट सोल्ड आऊट बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 7 अक्तूबर से लेकर 28 अक्तूबर आईसीसी वन-डे वर्ल्ड कप के 5 मैच खेले जाने हैं। धर्मशाला में खेले जाने वाले 4 मैचों की टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है जिसमें 1000, 1250, 2500, 4500, 5500, 7500 और 12500 रुपए तक के टिकट निर्धारित किए गए हैं। 22 अक्तूबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह को देखते हुए सबसे कम दाम की टिकट ही 1500 रुपए से शुरू होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

