केसीसी बैंक भर्ती परिणाम नहीं निकालने पर भड़के अभ्यर्थी, सरकार को दी चेतावनी(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 02:23 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): पिछले लगभग डेढ़ साल से लटके कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक भर्ती के 216 पदों के परिणाम के बारे में सरकार की चुप्पी के खिलाफ सोमवार को बेरोजगार युवाओं ने बैंक मुख्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान बारिश के बावजूद युवा हाथों में बैनर पकड़कर सड़क किनारे खड़े रहे। युवाओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तब तक धरना जारी रहेगा। धर्मशाला पहुंचे अमन, रजत, विनय, मनोज, रितेश, राहुल, रूबल, शिवांस व अन्य ने मांग की है कि बेरोजगार युवाओं का शोषण बंद करें। इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने सरकार तथा बैंक प्रबंधन को यह चेतावनी दी कि वे जुलाई, 2017 में हुई भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित करें अन्यथा युवक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि परिणाम नहीं निकाला गया तो उनके परिवारिक सदस्य लोकसभा के चुनावों का बहिष्कार करेंगे। इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने कहा कि परीक्षा के परिणाम के संबंध में ट्विटर व फेसबुक पर 50 हजार से अधिक प्रश्न मुख्यमंत्री से पूछ चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी जवाब नहीं आया है। जिसके चलते भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है और सड़कों पर बैठने को मजबूर है। बहरहाल सोमवार से के.सी.सी. बैंक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News