धर्मशाला में मौसम ने जश्न-ए-गणतंत्र में डाला खलल, बदलना पड़ा कार्यक्रम
punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2017 - 04:51 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी):धर्मशाला में मौसम ने जश्न-ए-गणतंत्र में खलल डाल दिया। जिसके चलते पुलिस ग्राऊंड धर्मशाला में रखा गया कार्यक्रम बदलना पड़ा। बताया जा रहा है कि बारिश और तेज बर्फीली हवाएं भी पुलिस जवानों और एनसीसी, एनएसएस स्वयंसेवियों के जोश को कम नहीं कर पाई। जिला कांगड़ा मुख्यालय धर्मशाला में 68वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। बारिश के चलते गणतंत्र दिवस समारोह की सलामी उपायुक्त कार्यालय में ली गई। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस में विधानसभा अध्यक्ष बीबीएल बुटेल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।
विधानसभा अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया साथ ही पुलिस जवानों और एनसीसी, एनएसएस स्वयंसेवियों, विभिन्न स्कूलों के बच्चों की टुकड़ियों द्वारा निकाले गए मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट सलामी लेने से पहले धर्मशाला स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्प गुट भेंट कर याद किया गया। बीबीएल बुटेल ने गणतंत्र दिवस पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संबिधान निर्माताओं के साथ साथ देश की आजादी एवं गणतंत्र की स्थापना में स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान निस्वार्थ त्याग और बलिदान को याद किया।