तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने नकल के मामलों में 4 सालों में 131 विद्यार्थियों को दी सजा

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 05:18 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली बहुतकनीकी परीक्षाओं में नकल करने वाले परीक्षार्थियों पर तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने कार्रवाई की है। पिछले 4 सालों में नकल करते 134 विद्यार्थी पकड़े गए हैं। नकल के मामलों की जांच के लिए गठित कमेटी ने इन विद्यार्थियों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है जिसमें 131 मामलों में परीक्षार्थियों के जबाव से कमेटी संतुष्ट नहीं हो पाई है, जिस कारण 131 विद्यार्थियों को सजा दी गई है। इन 131 परीक्षार्थियों पर 6 माह से एक साल तक परीक्षा देने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मात्र 3 परीक्षार्थी ही संतोषजनक जबाव जांच कमेटी के समक्ष दे पाए हैं, जिस कारण 3 मामले दोष मुक्त पाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News