10वीं व 12वीं टर्म-1 परीक्षा में नकल करते पकड़े 98 परीक्षार्थी

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 10:04 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई गई 10वीं व 12वीं टर्म-1 परीक्षा में नकल करते हुए स्कूल शिक्षा बोर्ड व उनके द्वारा गठित उडऩदस्तों ने करीब 98 परीक्षार्थियों को पकड़ा है, जिसमें 10वीं के 28, 12वीं में 70 परीक्षार्थी शामिल हैं। एस.ओ.एस. मिडल की परीक्षा में भी एक परीक्षार्थी पर नकल करने का आरोप है। ऐसे में स्कूल शिक्षा बोर्ड के नकल विहीन परीक्षा के दावे फेल हुए हैं। गौर रहे कि 10वीं की परीक्षाएं 15 सितम्बर से एक अक्तूबर, 12वीं की परीक्षाएं 15 सितम्बर से 6 अक्तूबर और एस.ओ.एस. मिडल की परीक्षा 15 से 22 सितम्बर तक आयोजित हुईं। बोर्ड के मुताबिक सभी परीक्षा केंद्रों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए थे। बोर्ड ने इन सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच की है।

विभिन्न उडऩदस्तों के माध्यम से व बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला से भी परीक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी की गई थी। ऑनलाइन निगरानी में भी पता चला था कि कई परीक्षार्थी पहले से ही किसी कागज पर उत्तर लिखकर आए थे। कुछ विद्यार्थी एक-दूसरे से पूछते नजर आए। उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि टर्म-1 परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10वीं, 12वीं और मिडल की परीक्षा में 99 परीक्षार्थियों पर नकल करने के आरोप हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News