होम स्टे में ठहरे बुजुर्ग की मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 06:26 PM (IST)

धर्मपुर (प्रेम): धर्मपुर मुख्यालय के एक होम स्टे में ठहरे 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। वीरवार सायं धर्मपुर के कथेली डरकू का निवासी रूप लाल होम स्टे में यह कहकर रुका था कि उसे सुबह कहीं दवाई लेने जाना है क्योंकि घर से इतनी सुबह धर्मपुर से बस लेना मुश्किल है। जब बुजुर्ग देर सुबह तक उठा नहीं था तो इसकी सूचना धर्मपुर पुलिस को दी गई। जब धर्मपुर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो बुजुर्ग अचेत पड़ा था, जिसे बाद में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है तथा धर्मपुर पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। डी.एस.पी. सरकाघाट तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News