Kangra: एनएच-503 पर गिरा पेड़, 5 किलोमीटर लम्बे जाम में फंसे रहे लोग

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 05:11 PM (IST)

ढलियारा: शनिवार को एनएच-503 पर ढलियारा में बारिश के चलते आम का पेड़ बीच सड़क पर गिर गया। इसके चलते दोनों तरफ करीब पांच किलोमीटर तक जाम लग गया। बरसात के चलते जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि इस सड़क से माता चिंतपूर्णी मंदिर से ज्वालामुखी, बगलामुखी, धर्मशाला, चामुंडा माता व ब्रजेश्वरी माता के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों का रश रहता है। बीती रात से हो रही बारिश के चलते ये पेड़ सड़क के बीचोंबीच गिर गया, जिस कारण बिजली का खंभा व तारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। पेड़ गिरने से करीब 2 घंटे रोड बंद रहा। गनीमत यह रही कि जिस समय पेड़ गिरा तो कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था। बिजली की तारों पर पेड़ गिरने से कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे के 5 मिनट बाद वहां पंजाब रोडवेज की बस पहुंची। उसमें सवार होशियारपुर निवासी कुलतार ने बताया कि जब बस पहुंची तो ये पेड़ बिजली की तारों के ऊपर गिरा था। और जिससे पूरा रोड बंद हो गया था, लेकिन इसे खुलवाने में एनएच विभाग नाकाम रहा। हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारी जल्द मौके पर पहुंच गए। इस बारे जब स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग के डीएफओ व एसडीएम देहरा व डीएसपी देहरा को कहा तो विभाग ने कार्रवाई करते हुए रोड खुलवाया। स्थानीय लोगों ने पेड़ को काट कर साइड करने में पूरा सहयोग किया। इसके बाद पेड़ को सड़क के बीच से हटाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News