प्रागपुर में मशहूर कॉमेडियन प्रिंस गर्ग के घर में लगी आग
punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2024 - 11:36 PM (IST)

ढलियारा (सेठी): सोमवार शाम साढ़े 6 बजे के करीब प्रागपुर के मूहीं गांव में मशहूर कॉमेडियन प्रिंस गर्ग के घर में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि घर की छत पूरी तरह से जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि तंग गलियों की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घर तक नहीं पहुंच सकीं। इसके बावजूद ग्रामीणों की सहायता से फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लग सकती है। नायब तहसीलदार प्रागपुर अश्वनी धीमान और एसएचओ रक्कड़ पुलिस गुरदेव सिंह भी पहुंचे। नायब तहसीलदार अश्वनी धीमान ने बताया कि फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। घर की छत जली है और सामान को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें कि प्रिंस गर्ग हिमाचल प्रदेश के एक मशहूर कॉमेडियन हैं। उन्होंने कई टीवी शोज और स्टेज शो में काम किया है। उन्हें अपने कॉमेडी स्टाइल के लिए जाना जाता है।