ढाबे से पकड़ा नशीली दवाइयों का जखीरा
punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2016 - 11:35 PM (IST)

देहरा: देहरा पुलिस उपमंडल के तहत मोइन (चिंतपूर्णी) गांव में देहरा पुलिस ने ढाबे से नशीली दवाइयों की खेप बरामद करते हुए 840 स्पास्मो प्रोक्सीवान प्लस कैप्सूल व 3 बोतलें कोडिन फास्फेट नामक दवाई की कब्जे में ली हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूत्रों से पता चला था कि उक्त ढाबे का मालिक ढाबे की आड़ में कथित तौर पर नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा कर रहा है। शनिवार देर शाम ए.एस.आई. गुरदेव सिंह के नेतृत्व में ए.एस.आई. कुलदीप चंद, महिला आरक्षी संतोष कुमारी व होम गार्ड के जवान जगजीवन व विक्रम के दल ने उक्त ढाबे में दबिश दी लेकिन अचानक पुलिस को देख ढाबे का मालिक मौके से फरार हो गया।
ढाबे के पीछे बने कमरे से मिले नशीले पदार्थ
पुलिस दल ने मौके पर पहुंची डी.एस.पी. देहरा रेणु शर्मा के निर्देशों पर ढाबे के पीछे बने कमरे को खोला तो वहां पर पुलिस दल ने 840 कैप्सूल व 3 बोतलें कोडिन फास्फेट नामक दवाई की बरामद कीं। डी.एस.पी. देहरा रेणु शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ढाबा मालिक राजेश कुमार के खिलाफ एन.डी.पी.एस. व ड्रग एवं कास्मेटिक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है व आरोपी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द हिरासत में ले लिया जाएगा। रेणु शर्मा ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में कथित अवैध धंधा करने वालों पर नजर रखे हुए है व किसी को भी असामाजिक गतिविधियां चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।