हिमाचल में फिर बरसेंगे बादल, 14 जुलाई से मानसून पकड़ेगा रफ्तार!

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 10:19 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। शिमला और हमीरपुर में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई, जबकि हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में धूप खिलने से गर्मी और उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार (12 और 13 जुलाई) को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 14 जुलाई से मानसून के जोर पकड़ने का अनुमान है, जिससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है, और यह सिलसिला 17 जुलाई तक जारी रह सकता है।

बारिश और इससे जुड़ी समस्याओं के कारण, शुक्रवार शाम तक पूरे प्रदेश में 184 सड़कें बंद हो गईं। इसके साथ ही, 111 बिजली ट्रांसफार्मर खराब हो गए, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। 792 जल आपूर्ति योजनाएं भी बाधित हुई हैं, जिससे लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

इनमें से सबसे ज़्यादा प्रभावित मंडी जिला रहा, जहाँ अकेले 143 सड़कें, 107 बिजली ट्रांसफार्मर और 175 जल आपूर्ति स्कीमें बंद हैं। कांगड़ा जिले के धर्मशाला, नूरपुर और देहरा उपमंडल में भी स्थिति गंभीर है, यहाँ 606 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिससे पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहाँ भूस्खलन और अचानक बाढ़ का खतरा हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News