डीजीपी कुंडू को मनमानी पड़ी भारी, सरकार ने दिए यह निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 11:14 AM (IST)

शिमला : प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने डीजीपी संजय कुंडू की कार्य प्रणाली को लेकर एक्शन लिया है। गृह विभाग की ओर से डीजीपी संजय कुंडू को लिखित में निर्देश दिए गए है। निर्देश में साफ तौर पर अपने स्तर पर लीव अरेंजमेंट न करने के लिए कहा है। निर्देश दिए गए हैं कि भले ही अधीनस्थ राजपत्रित अधिकारियों को छुट्टी दे दें, लेकिन चार्ज देने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजना होगा। सरकार से मंजूरी के बाद ही चार्ज दिया जा सकेगा। यहां बता दें कि डीजीपी पुलिस के आलाधिकारियों को सरकार की मंजूरी के बिना अपने स्तर पर ही अतिरिक्त कार्यभार दे रहे थे। उल्लेखनीय है कि एसपी शिमला के छुट्टी पर जाने के बाद डीजीपी की ओर से एआईजी पुलिस मुख्यालय को शिमला जिले के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार दे दिया गया था। पुलिस अधीक्षकों और आईजी रेंज के अतिरिक्त चार्ज देने के अलावा पुलिस मुख्यालय ने स्वतंत्र जांच एजेंसी के तौर पर काम करने वाले विजिलेंस ब्यूरो के आईजी को पुलिस रेंज के एक अफसर के छुट्टी होने पर अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News