Kullu: देवता बालू नाग मंदिर कमेटी ने पेश की मिसाल, आपदा पीड़ितों काे समर्पित किया दशहरे का नजराना
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 04:48 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): देवभूमि कुल्लू में मानसून के दौरान 530 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 1300 से अधिक मकानों को आंशिक रूप से नुक्सान पहुंचा है। इस आपदा में 50 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आपदा प्रभावितों के लिए जहां सामाजिक संस्थाओं द्वारा आर्थिक सहयोग किया जा रहा है, वहीं देव समाज देव कमेटी भी प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आई है। बंजार घाटी के देवता बालू नाग मंदिर कमेटी द्वारा दशहरा उत्सव से मिलने वाले नजराना की (88 हजार रुपए) राशि डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश को जिला रैडक्रॉस सोसायटी में जमा की है, जिससे प्रभावित परिवारों को मदद की जाएगी।
देवता बालू नाग के कारदार ख्यालीराम ने कहा कि देवता हर वर्ष दशहरा उत्सव में आते हैं। इस बार दशहरा उत्सव में भारी बारिश के चलते 4 दिनों तक देवी-देवताओं को टैंटों में काफी परेशानी हुई। देवलुओं व हारियानों को भारी दिक्कतें हुईं। उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी के कारकूनों व हारियानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस बार दशहरा उत्सव से मिलने वाला नजराना आपदा प्रभावितों को डोनेट किया जाएगा। इसके चलते शुक्रवार को डीसी कल्लू के माध्यम से 88 हजार की राशि आपदा प्रभावितों के लिए दी गई। इसके अलावा कारदार संघ द्वारा भी प्रभावितों के लिए 500-500 रुपए इकट्ठा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं के सहयोग से आपदा प्रभावितों को मदद मिल सके, इसके लिए सभी देवी-देवताओं के मंदिर कमेटी के सदस्यों को सहयोग करना चाहिए।