श्रद्धालुओं की संख्या को देखते बदला मां बगलामुखी मंदिर को खोलने का समय, जानिए कब से कब तक खुलेंगे मंदिर के द्वार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 12:49 PM (IST)

बनखंडी (राजीव): प्राचीन मंदिर माता श्री बगलामुखी देवी बनखंडी में मंदिर के मुख्य प्रबंधक महंत रजत गिरी की अध्यक्षता में ब्राह्मणों एवं मंदिर कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। इसमें माता जी के मंदिर के समयसारणी पर चर्चा हुई, जिसमें मंदिर के मुख्य प्रबंधक महंत रजत गिरी ने बताया कि पहले दर्शन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक होते थे। अब इस मंदिर में श्रद्धालुओं की आमद को मध्य नजर रखते हुए माताजी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए सुबह 8 बजे से शाम 7:30 बजे तक दर्शनों के लिए खुला रहेगा तथा बाकि समय सारणी मंदिर के यथावत रहेगी। इसके अतिरिक्त हर श्रद्धालु को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने से पूर्व मास्क एवं हाथों को सैनिटाइजर व थर्मल स्कैनिंग के उपरांत ही उचित दूरी बनाए रखते हुए माता जी के दर्शनों का उचित प्रावधान किया गया है। महंत राज गिरी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए माननीय उपमंडल अधिकारी धनवीर ठाकुर एवं उपपुलिस अधीक्षक देहरा रणधीर सिंह का पूरा सहयोग मिलने पर आभार जताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News