महिला के लिए देवदूत बनी पुलिस, उफनती रावी के बीच से रेस्क्यू (Watch Video)

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 11:47 AM (IST)

चंबा: चंबा जिला के गेहरा गांव के छो के पास चंबा पुलिस की एसआईयू की टीम ने अपनी जान को जोखिम में डाल रावी नदी के दूसरी तरफ पहाड़ी में फंसी एक महिला की करीब 1 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जान बचाई।
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि नदी के दूसरी तरफ लोग महिला को फंसा देख रहे थे तभी वहां से पुलिस की एसआईयू टीम की नजर पड़ी उन्होंने तुरंत अपनी जान को जोखिम में डाल नदी के तेज बहाव को पार कर इस महिला को सुरक्षित दूसरे छोर पर पहुंचाया। फिलहाल उन्होंने इस महिला को गेहरा पुलिस के हवाले कर दिया है और पुलिस इस जांच में जुटी कि आखिर यह महिला दूसरी तरफ कैसे फंसी। 
PunjabKesari

रेस्क्यू के दौरान टीम के दो जवान नदी को पार कर महिला के पास पहुंचे। बाकी के  लोगों ने रावी में एक सुरक्षा चेन बनाई ताकि अगर रेस्क्यू के दौरान नदी के बहाव में कोई बह जाता है तो उसे तुरंत बचा लिया जाए।
PunjabKesari

करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने महिला को सुरक्षित बचाया।
PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका ने बताया कि महिला रावी नदी के पार फंसी हुई थी जिसे पुलिस की एसआईयू  की टीम ने रेस्क्यू करके बचाया है और उस महिला से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिरी वह दूसरी तरफ कैसी गई और वह कहां की रहने वाली है।  
PunjabKesari

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News