देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा ने निकाली रोष रैली

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 04:38 PM (IST)

नाहन (दलीप) : पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर जारी हुए रोस्टर से खफा देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा के सैकड़ों लोगों ने आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में रैली निकालकर अपना रोष प्रकट किया। प्रदेश स्तरीय आह्वान पर दोनों ही संगठनों से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर में एक विरोध रैली निकाली और उसके बाद एडीसी सिरमौर के जरिए मुख्यमंत्री व राज्यपाल को मांग पत्र भेजें। मीडिया से बात करते हुए देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश सलाहकार रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस भर्ती को लेकर जो रोस्टर जारी किया गया है उसमें कई अनियमितताएं है और सिर्फ विशेष वर्ग के लोगों को इसमें छूट दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार को सौंपे जा रहे ज्ञापन के जरिए मांग की जा रही है कि सामान्य वर्ग से जुड़े युवाओं के भविष्य को लेकर भी सरकार गंभीर रहे। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से देखने को मिल रहा है कि स्वर्ण समाज से जुड़े लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है मगर पर इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में संगठन के मुख्य सलाहकार ने कहा कि सवर्ण समाज से जुड़ी मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं रही तो आने वाले समय में बड़े स्तर पर विरोध किया जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में सवर्ण समाज से जुड़े लोग इस पार्टी का साथ दें कि आने वाले समय में तय किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News