पहली बार सुकेत के भ्रमण पर निकले देव पशाकोट, श्रद्धालुओं को दिया आशीर्वाद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 03:24 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): चौहार घाटी के पहाड़ी बजीर के नाम से विख्यात आराध्य देव पशाकोट पहली बार सुकेत (सुंदरनगर) के भ्रमण पर आए हैं। इस अवसर पर देव पशाकोट का स्वागत सुकेत सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सोनी द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए देव पशाकोट के गुर नरोत्तम राम व  प्रेम सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि मेला में शिरकत करने के बाद देव पशाकोट ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने के लिए इतिहास में पहली बार सुकेत रियासत का भ्रमण किया है। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु देव पशाकोट से मन्नत मांगता है वह पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि देव पशाकोट अपने कारदारों सहित मंडी से लेकर सुंदरनगर का 28 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि बीच के विभिन्न पड़ावों में देवता का स्वागत किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News