लुडेरा में नशीली दवाइयों के साथ एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 04:20 PM (IST)

चम्बा (काकू): पुलिस ने लुडेरा गांव में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से नशीली दवाइयों की खेप बरामद की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार को जिला चम्बा पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने लुडेरा गांव मे नाकाबंदी की हुई।

नाकाबंदी के दौरान पुलिस दल ने राकेश कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी मोहल्ला लोअर धड़ोग को तलाशी के लिए रोका तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 150 टेबलेट, 50 कैप्सूल व 20 अन्य नशीली दवाइयां बरामद की। जिस पर आरोपी को मौका से हिरासत मे लेकर पुलिस थाना सदर चम्बा मे मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, 25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी पुष्टि एस.पी. अरूल कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि मुकदमा मे आगामी अन्वेषण जारी है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Related News