डिप्टी सीएम ने किया चिंतपूर्णी का दौरा, करोड़ों की विकासात्मक योजनाओं के किए उद्घाटन व शिलान्यास
punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 04:35 PM (IST)

ऊना (अमित): हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला ऊना के प्रवास के दूसरे दिन प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी का दौरा किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने चिंतपूर्णी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना करने के साथ ही विश्व शान्ति के लिए हवन यज्ञ में आहुतियां भी डालीं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री और चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू भी मौजूद रहे। मुकेश अग्निहोत्री ने जहां सबसे पहले श्री चिंतपूर्णी जी से दिल्ली के शुरू की गई वाेल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं सामुदायिक सदन एवं माॅडर्न कॉम्पलैक्स माधो का टिल्ला और स्मार्ट एलईडी व लाइटिंग प्रौजेक्ट भरवाई का शिलान्यास भी किया। इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने माता श्री चिंतपूर्णी जी लाइब्रेरी के साथ-साथ सीसीटीवी सर्विसलांस सिस्टम का लोकार्पण भी किया। मुकेश अग्निहोत्री ने चिंतपूर्णी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर मंदिर क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का फीडबैक लिया, वहीं उन्होंने अधिकारियों को मंदिर परिसर की भव्यता को लेकर रूपरेखा तैयार करने के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखने के दिशा-निर्देश दिए।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद से ही कांग्रेस सरकार राज्य में स्थित प्रमुख मंदिरों को भव्यता प्रदान करने और और उनके सौन्द्रीयकरण की दिशा में कदम उठा रही है। मुकेश ने कहा कि पहले चरण में सभी प्रमुख मंदिर क्षेत्रों में पानी और सीवरेज की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही जल शक्ति विभाग द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थान चिन्हित कर वहां प्याऊ स्थापित करने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि हिमाचल आने वाले श्रद्धालुओं को जेब से पैसे खर्च कर पानी की बोतलें न खरीदनी पड़े। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मंदिरों के विकास के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा और जल्द ही मंदिरों को भव्यता प्रदान की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here