हम हिमाचल के साथ, कहने से नहीं एक्शन लेने से मिलेगी राहत : मुकेश अग्निहोत्री

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 06:59 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश के साथ हैं, यह बात कहने से कुछ नहीं होगा। यह समय एक्शन का है और केंद्र को प्रदेश की आर्थिक मदद करनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि हिमाचल में बारिश से 4000 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है और प्रदेश के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया जाना चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री मंडी जिला में बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने के बाद बुधवार को कुल्लू पहुंचे और उन्होंने परिधि गृह में पत्रकारों से बात की। कुल्लू जिले में भी उन्होंने नुक्सान का जायजा लिया तथा कहा कि इस तबाही की प्रदेश में बराबर मार पड़ी है। कुल्लू-मनाली में भी काफी ज्यादा नुक्सान हुआ। रीस्टोरेशन पर जोर दिया जा रहा है।

मंडी-पंडोह-कुल्लू सड़क बहाली में लगेंगे 4 से 5 दिन
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जल शक्ति विभाग की लगभग सभी योजनाएं नदियों से ही उठी हैं और सोर्स नदियों के किनारे हैं। इन योजनाओं को प्रदेश में एक हजार करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि मंडी से पंडोह-कुल्लू रोड को बहाल होने में अभी 4 या 5 दिन लगेंगे क्योंकि पंडोह-मंडी के बीच काफी बड़ा पहाड़ सड़क की ओर आ गया है। वाया कटौला मार्ग एक विकल्प है। उन्होंने कहा कि कुल्लू, मनाली व मंडी में हवाई सेवा इतनी सुदृढ़ नहीं है और रेलवे नैटवर्क भी नहीं है। यहां पर लोग बसों में ही सफर करते हैं। लोक निर्माण विभाग को सड़कों को जल्द बहाल करवाने को कहा है और उसके बाद हम बसों को विभिन्न रूटों पर चला सकेंगे व लोगों को सुविधा मिलेगी।

पर्यटक जहां भी ठहरे हैं उन्हें ठहरने दें
प्रदेश में फंसे पर्यटक होटलों, गैस्ट हाऊसों व होम स्टे आदि में ठहरे हैं। होटलियर्स को कह दिया गया है कि स्थिति सामान्य होने तक पर्यटकों को होटलों में रहने दें। काफी लोग कल भी रैस्क्यू किए गए और आज भी रैस्क्यू ऑप्रेशन जारी है। नदियों का लेवल कम होने के बाद पेयजल योजनाओं को क्रियाशील किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश एक ऐसा प्रांत है जिसकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है और ऐसे में केंद्र सरकार को मदद के लिए खुलकर आगे आना चाहिए और एक्शन लेना चाहिए। बातों से कुछ नहीं होगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News