Una: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली को दी करोड़ाें की सौगात, जल शक्ति विभाग की 4 बड़ी योजनाएं जनता को समर्पित

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 04:18 PM (IST)

टाहलीवाल (गाैतम): ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को 6.25 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 4 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण कर उन्हें जनता को समर्पित किया। इन योजनाओं से क्षेत्र के हजारों लोगों को पेयजल और सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

उपमुख्यमंत्री ने अपने दौरे के प्रथम चरण में जल शक्ति विभाग द्वारा निर्मित इन योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने सबसे पहले 2.36 करोड़ रुपए की लागत से बनी पोलियां बीत की उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने लालूवाल में 1.78 करोड़ और बट्ट कलां में 1.07 करोड़ की नवनिर्मित पेयजल योजनाओं को भी जनता को सौंपा। इसके अतिरिक्त किसानों को बड़ी राहत देते हुए नंगल कलां में 1.02 करोड़ रुपए की लागत से तैयार उठाऊ सिंचाई योजना का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से न केवल लोगों को पीने के लिए स्वच्छ जल मिलेगा, बल्कि सिंचाई की सुविधा बेहतर होने से किसानों की मेहनत को नई पहचान मिलेगी और उनकी आय में भी वृद्धि होगी।

इस लोकार्पण समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह, विनोद कुमार, ट्रक यूनियन टाहलीवाल के अध्यक्ष सतीश कुमार बिट्टू, हरोली ब्लॉक इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कौशल, महासचिव सुरेश जोशी, नगर पंचायत टाहलीवाल के अध्यक्ष प्रकाश चंद और उपप्रधान गुरनाम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News