दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मिलकर उठाएंगे नंगल फ्लाईओवर का मामला : मुकेश अग्निहोत्री
punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 09:32 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नंगल में निर्माणाधीन फ्लाईओवर की धीमी गति पर सख्त रवैया अपनाया है। हिमाचल व पंजाब के लोग इस पुल के पूरा न होने से लगातार परेशान हो रहे हैं, ऐसे में अब उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री खुद दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मिलकर इस पुल को तय समय में पूरा करवाने का आग्रह करेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने गत दिनों नंगल में फ्लाईओवर पुल का दौरा किया था और धीमी गति से निर्माण कार्य पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि यह पुल पंजाब व हिमाचल को नई सुविधा से जोड़ने वाला है। इस पुल के बनने से ट्रैफिक सुविधा बढ़ेगी लेकिन फिलहाल यह पुल पंचवर्षीय योजना बन गया है तथा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। जो पुल वर्ष 2020 में पूरा होना था, वह पुल 2023 में भी अधूरा है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नंगल व ऊना आपस में जुड़े हुए हैं। इस पुल के न बनने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नंगल में तो घंटों जाम लगता है, इससे लोगों को बहुत मुश्किल होती है वहीं पीजीआई जाने में दिक्कत होती है। नंगल की सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। नंगल डैम की सड़क पर भी तारकोल नहीं बिछाई जा रही है। ऐसा लगता है कि नंगल में राजनीतिक नेतृत्व भी नहीं है। अग्निहोत्री ने कहा कि पंजाब सरकार हिमाचल के बॉर्डर के साथ लगती सड़कों को भी दुरुस्त करे। उन्होंने कहा कि अनेक सड़कें खस्ता हालत में हैं, इसकी अनेक शिकायतें आती हैं, ऐसे में पंजाब की सरकार को सड़कों की दशा सुधारने की ओर ध्यान देना चाहिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here