जयराम का दौर खत्म, अब गुजरा जमाना नहीं आएगा वापस : मुकेश अग्निहोत्री

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 08:14 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का दौर खत्म हो चुका है और अब उनका गुजरा जमाना वापस नहीं आएगा। जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया है। सरकार 5 साल चलेगी। पूर्व सीएम द्वारा सरकार की विदाई को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जयराम का दौर खत्म हो चुका है और गुजरा जमाना कभी वापस नहीं आता है। उनकी सरकार का हनीमून पीरियड खत्म हो चुका है और अब प्रदेश सरकार विकास कार्यों पर पूरी तरह केन्द्रित हो चुकी है। तमाम योजनाओं को सिरे चढ़ाया जा रहा है।

केंद्र से अपने हक हासिल करेगी प्रदेश सरकार
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के हितों की आवाज केंद्र सरकार के समक्ष उठाई गई है। प्रदेश में बनने वाले रोपवे के लिए केंद्र से बात की गई है। शिमला और कुल्लू के बिजली महादेव में प्रस्तावित रोपवे के विषयों को उठाया गया है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 16 रोपवे बनाए जाने का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को सौंपा गया है। प्रदेश में इलैक्ट्रिक बसों के प्रचलन को बढ़ाने को लेकर भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात की गई है और हिमाचल को शीघ्र सहायता मुहैया करवाने का विषय उठाया गया है। हिमाचल के हितों का हनन होने नहीं दिया जाएगा। प्रदेश सरकार मजबूती से केंद्र के समक्ष अपना पक्ष रखेगी और अपने हक हर हाल में केंद्र से लिए जाएंगे।

परेशानी के दौर से गुजर रहा विपक्ष
मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार एक्शन मोड में है तो विपक्ष परेशानी के दौर से गुजर रहा है। सरकार को लेकर जो लोग टीका-टिप्पणी कर रहे हैं उन पर वह अधिक कुछ नहीं कहना चाहते। सरकार विकास की बात करेगी और उसका मुख्य एजैंडा प्रदेश को आगे बढ़ाने का है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News