सेना भर्ती में हिमाचल का कोटा बढ़ाने व हिमालयन रैजीमैंट बनाने की उठी मांग
punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 10:03 PM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ का 2 दिवसीय वार्षिक अधिवेशन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएम लाल की अध्यक्षता में शनिवार को सुंदरनगर के वृद्ध आश्रम परिसर में शुरू हुआ। उद्घाटन सत्र में विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाएं अपनी सकारात्मक सोच व भूमिका के साथ क्षेत्र की सेवा में कार्यरत हैं। उन्होंने संघ को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा पारित प्रस्तावों पर प्रदेश सरकार सकारात्मक कदम उठाएगी। उन्होंने संघ को हरसंभव सहयोग उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। इसी दौरान उन्होंने हिमाचल महासभा चंडीगढ़ द्वारा प्रकाशित पत्रिका हिम उत्थान का विमोचन भी किया।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएम लाल ने बताया कि देशभर की करीब 2 दर्जन संस्थाओं के 80 प्रतिनिधि इस अधिवेशन में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास व समस्याओं पर कई मांगें व प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए गए, जिनमें केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को शानन हाईड्रो प्रोजैक्ट का हिस्सा देने को कहा गया। प्रदेश के युवाओं के लिए हिमालयन रैजीमैंट बनाने की मांग सहित प्रदेश के युवाओं द्वारा देश की एकता व अखंडता के लिए दिए गए बलिदान व सैनिक क्षेत्र में दिखाए गए शौर्य को देखते हुए सेना भर्ती कोटे को बढ़ाने की भी मांग रखी। भाखड़ा बांध विस्थापितों के पुनर्वास का मुद्दा उठाने के साथ हिमाचल से बाहर रह रहे हिमाचल वासियों के बच्चों को शिक्षा में हो रहे भेदभाव पर ङ्क्षचता जताते हुए हिमाचल प्रदेश में स्कूलों, मेडिकल व तकनीकी शिक्षण संस्थानों में 85 प्रतिशत कोटे की मांग प्रवासी हिमाचलियों के बच्चों को देने की मांग की गई। अधिवेशन में रेलवे विस्तार कार्यक्रम को गति देने, ऊना से तलवाड़ा रेललाइन को जल्द पूरा करने, चंडीगढ़ से चलने वाली सभी रेल सेवाओं को ऊना व दौलतपुर चौक से शुरू करने, वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे सफर के दौरान किराए में पुरुषों को 40 प्रतिशत व महिलाओं को 50 प्रतिशत रियायत देने को फिर से शुरू किए जाने की मांग की गई, जिसको रेलवे ने 2020 से बंद कर दिया है।
अधिवेशन में नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष गिरिजा गौतम, पार्षद शिव सिंह सेन, वृद्धाश्रम सुंदरनगर के प्रधान डाॅ. पीएस गुलेरिया, मुख्य सलाहकार एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा, दिव्य मानव ज्योति संस्थान डैहर के अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा, हिमाचल सामाजिक संस्था संघ के राष्ट्रीय महासचिव राकेश शर्मा, जतिंद्र कंवर ऊना, राकेश शर्मा एडवोकेट अमृतसर, पवन कौशल नंगल, सुभाष शर्मा काठगढ़, किशोरी लाल नंगल, वेद प्रकाश शर्मा अमृतसर, रविंद्र सूद, सुभाष शर्मा, पृथ्वी सिंह चंडीगढ़, रमेश चंद कंवर नागपुर, लक्ष्मी नारायण ठाकुर, आक्षी शर्मा नंगल, मदन जोशी अमृतसर, शक्तिपाल सिधर अमृतसर, सुनीता रानी देहरादून, करण सिंह चंदेल करनाल व यशपाल शर्मा अमृतसर भी मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here