अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 11:58 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित करने की मांग परीक्षार्थियों ने की है। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा यह परीक्षा 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2020 के बीच आयोजित की गई थी। 12 दिसम्बर को टीजीटी आर्ट्स टैट व टीजीटी मेडिकल, 13 दिसम्बर को मेडिकल व उर्दू टैट, 14 दिसम्बर को जेबीटी व शास्त्री टैट तथा 15 दिसम्बर को टीजीटी नॉन मेडिकल व एलटी की परीक्षा का आयोजन प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुताबिक परीक्षार्थियों द्वारा अस्थाई उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में आपत्तियां प्राप्त हुई हैं तथा उन आपत्तियों का विश्लेषण भी करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने अस्थाई उत्तरकुंजी बोर्ड की वैबसाइट पर अपलोड की थी तथा उन उत्तरकुंजी पर आपत्तियां मांगी थी। उत्तरों के संबंध में आपत्ति प्रमाणित तथ्यों सहित परीक्षार्थियों को 6 जनवरी तक मेल भेजना का अवसर दिया था। दस्ती तौर पर भी आपत्ति जमा करवाने का अवसर दिया गया था। बोर्ड द्वारा एक्सपर्ट टीम द्वारा उन आपत्तियों का विश्लेष्ण करवाया गया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अस्थाई उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में प्राप्त आपत्तियों का विश्लेषण करवा लिया गया है। बोर्ड द्वारा जल्द ही अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News