चौगान-3 से टैक्सी स्टैंड जल्द हटाने की उठी मांग

punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 05:18 PM (IST)

चम्बा (सुशील): चम्बा प्रोग्रेसिव काउंसिल की बैठक का बुधवार को आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रोग्रेसिव काउंसिल के अध्यक्ष चंद्र सहगल ने की। उन्होंने बताया कि प्रोग्रेसिव काउंसिल के सदस्य कुछ दिन पहले नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर से मिले थे। उन्हें अवगत करवाया गया था कि चौगान-1 लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है अब चौगान-2 को बंद करके वहां पर घास लगाई जाए। इसके लिए नगर परिषद का अभार प्रकट किया है। उन्होंने हमारी इस मांग को पूरा करते हुए चौगान-2 में घास लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि यह पहली बार हुआ है कि घास लगाने के लिए ट्रैक्टर की सहायता भी ली जा रही है। उन्होंने नगर परिषद व प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द चौगान-3 से टैक्सी स्टैंड को हटाया जाए।

उन्होंने बताया कि चौगान-3 की हालत काफी दयनीय हो गई है। चौगान-3 में लोगों को आवाजाही करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहां घास का नामोनिशान तक मिट गया है। उन्होंने बताया कि 1995 एक्ट के मुताबिक चम्बा चौगान हैरीटेज जोन में आता है। इसके साथ हाई कोर्ट के भी आदेश है कि चौगान कमर्शियल के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। चौगान-3 के चारों और पत्थर ही पत्थर व गंदगी पड़ी हुई है। बड़े दुख की बात है कि टैक्सी स्टैंड को चौगान-3 से हटाने की कोशिश तक नहीं की। राज्य काल में पांचों चौगान में हरी-भरी घास लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि अब शहर में सभी 5 चौगानों में हरी घास लगावाई जाए ताकि चम्बा शहर एक खूबसूरत शहर दिखाई देगा। इसके साथ बाहरी राज्यों से आए पर्यटक भी चौगान में बैठकर लुत्फ उठा सकते है। इस मौके पर एस.सी. नैय्यर, गुरूमुख सिंह बेदी, सुरेंद्र भंडारी, राजेंद्र शर्मा, परवीन, मुकेश, केवल, वीरेंद्र, जसवंद अनील, नरेश आदि मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News