दिल्ली से शिमला के लिए हवाई किराया तय, 6 सितम्बर से शुरू होंगी उड़ानें
punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 12:01 AM (IST)
शिमला (ब्यूरो): दिल्ली से शिमला के लिए 6 सितम्बर से शुरू होने जा रही हवाई उड़ानों के लिए किराया तय हो गया है। दिल्ली से शिमला का हवाई किराया 2480 रुपए तय किया गया है। दिल्ली से सुबह 6.25 पर एलायंस एयर का फिक्स्ड विंग एयर क्राफ्ट एटीआर-42 (600) उड़ान भरेगा जोकि 7.35 पर शिमला में लैंड होगा। दिल्ली से यात्री 1 घंटा 10 मिनट में शिमला पहुंच जाएंगे। इसी तरह शिमला से 8 बजे की फ्लाइट होगी। बता दें कि करीब अढ़ाई वर्षों के बाद दिल्ली से शिमला के लिए उड़ानें शुरू हो रही हैं। शिमला को राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों कुल्लू और धर्मशाला से भी जोड़ा जाएगा। दिल्ली-शिमला-दिल्ली रूट पर सप्ताह में 7 दिन और शिमला-कुल्लू-शिमला के बीच सप्ताह में 4 बार और धर्मशाला-शिमला के बीच सप्ताह में 3 बार यह उड़ानें संचालित की जाएंगी। प्रदेश सरकार शिमला-धर्मशाला और शिमला-कुल्लू रूट पर 50 प्रतिशत सीटों को उचित रूप से अंडरराइट करेगी, जिसके लिए सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी प्रदान की जा चुकी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here