Kangra: सचिवालय के बाहर महिला ने बुजुर्ग से मारपीट कर मुंह पर पोती कालिख
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 07:57 PM (IST)
देहरा (राजीव): देहरा बाजार में शुक्रवार दोपहर को उस समय जमकर हंगामा हुआ, जब लघु सचिवालय के बाहर सड़क पर एक महिला ने बुजुर्ग व्यक्ति के मुंह पर कालिख पोत दी और उसके साथ मारपीट की। घटना को किसी ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति व महिला में जमीनी विवाद है, जिसके चलते बुजुर्ग एसडीएम दफ्तर देहरा आया हुआ था। बाद में जब बुजुर्ग व्यक्ति लघु सचिवालय के बाहर पहुंचा तो उक्त महिला ने उनके मुंह पर कालिख पोत दी और उनकी पिटाई शुरू कर दी। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में महिला के हाथों में जूतों की माला दिखाई दे रही है, जिसे वह बुजुर्ग व्यक्ति को पहनाने की कोशिश कर रही है। वायरल वीडियो में महिला बुजुर्ग को थप्पड़ मारती हुई भी दिखाई दे रही है और कह रही है कि मेरी मां ने जमीन मेरे नाम की है लेकिन बुजुर्ग ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है।
हंगामा होने के बाद स्थानीय दुकानदारों व लघु सचिवालय के गेट पर तैनात होमगार्ड जवान ने बीच-बचाव किया। बाद में बुजुर्ग व्यक्ति एसडीएम देहरा के सामने पेश हुआ और सारा घटनाक्रम बताया। एसडीएम ने पुलिस को इस मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए तथा पुलिस बुजुर्ग का मैडीकल करवाने के लिए अस्पताल ले गई। एसडीएम देहरा कुलवंत सिंह का कहना है कि उस समय मैं कोर्ट में था। बुजुर्ग व्यक्ति, जिस पर कालिख पोती गई थी, वह कोर्ट में आए और उन्होंने सारा घटनाक्रम बताया। पुलिस को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

