विद्युत की दृष्टि से आधुनिक शहर बनेगा देहरा, सांसद अनुराग ने किया इस योजना का शुभारंभ

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 05:14 PM (IST)

देहरा (गुलशन): हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के तहत देहरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर तकरीबन पौने 4 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं के शुभारंभ और शिलान्यास किए। उन्होंने सबसे पहले देहरा में नगर परिषद देहरा के लिए 3,17,99,000 से भारत सरकार की शहरी विद्युत प्रणाली के सशक्तिकरण हेतु महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ किया। योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत नप देहरा में नए उप केंद्रों का निर्माण, बिजली के ट्रांसफार्मरों की स्थापना व बिजली की तारों को भूमिगत किया जाएगा, जिससे बिजली की क्षमता में सुधार होगा और इस योजना से तकरीबन 5200 परिवारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से नगर पार्षद की जनता को प्रतिदिन आने वाली समस्यायों से निजात मिलेगी। नई लाइनें बिछेंगी व नए ट्रांसफर लगेंगे। पूर्णयता बिजली की तारें भूमिगत होने के बाद देहरा नगर परिषद विद्युत की दृष्टि से एक आधुनिक शहर बन जाएगा। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश के विकास को मिली गति
उन्होंने बताया कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में देश में विकास को गति दी है जिसके लिए देश अब तक तरसता रहा था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में केंद्र सरकार ने देश के चहुंमुखी विकास और देश के नागरिकों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए हैं। इन कार्यक्रमों पर पिछले साढ़े 4 साल में अथाह काम हुआ है और इससे उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालों में भारत विकासशील देश से निकलकर विकसित देशों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा हो जाएगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News