रक्षा मंत्री ने यंगथंग-मलिंग-चांगो सड़क का वर्चुअली किया उद्घाटन, सेना की तिब्बत सीमा तक पहुंच हुई आसान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 11:20 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किन्नौर जिले के यंगथंग-मलिंग से चांगो तक बनी करीब 26 किलोमीटर सड़क का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस मार्ग के बनने से सेना को तिब्बत सीमा तक पहुंचने में आसानी और कम समय लगेगा, जबकि मलिंग में दो दशकों से चली आ रही भूस्खलन की समस्या से जहां निजात मिलेगी, वहीं स्थानीय लोगों, पूह, काजा, लाहौल-स्पीति के हजारों ग्रामीणों सहित देश-विदेश के पर्यटकों को सुगम सफर का अनुभव होगा। 
PunjabKesari

मलिंग के पास आए दिन भूस्खलन होता रहता था जिस कारण एनएच-5 अवरुद्ध होता रहता है। ऐसे में सीमा पर तैनात जवानों, पूह खंड की 4 पंचायतों और काजा-स्पीति के हजारों लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए बीआरओ ने यंगथंग-मलिंग से चांगो तक नई सड़क बनाने का खाका तैयार किया तथा अप्रैल 2021 में सड़क निर्माण शुरू हुआ तथा इस वर्ष अगस्त माह में इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया था। 

मलिंग में आयोजित सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में भारतीय सेना के 136 ब्रिगेड कमांडर पूह आरपी सिंह बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे जबकि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कमांडर प्रवीन कुमार पंकज, सैक्टर इंचार्ज कैप्टन विवेक पुनिया, कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार सहित अन्य भी मौजूद रहे। वहीं बीआरओ केओसी 108 आरसीसी समदू राजकुमार प्रकाश ने बताया कि बीआरओ ने विकट परिस्थितियों के बावजूद भी सीमावर्ती इलाके में सड़कों का जाल बिछाया है तथा वैकल्पिक सड़क बनने से सेना के जवानों सहित हजारों ग्रामीणों और देश-विदेश से यहां आने वाले पर्यटकों को इस मार्ग का लाभ मिलेगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News