Himachal: मुख्यमंत्री सुक्खू की तस्वीरों के सार्वजनिक प्रसार को लेकर बड़ा फैसला, बिना अनुमति के मीडिया को नहीं होगी जारी

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 04:44 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तस्वीरों के सार्वजनिक प्रसार को लेकर एक नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत मुख्यमंत्री की कोई भी तस्वीर सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय (DIPR) की पूर्व अनुमति के बिना सरकारी एजैंसी या विभाग द्वारा मीडिया में जारी नहीं की जा सकेगी। यह प्रतिबंध विभागीय बैठकों, आधिकारिक कार्यक्रमों या सार्वजनिक समारोहों के दौरान ली गई मुख्यमंत्री की तस्वीरों पर लागू होगा।

डीआईपीआर ने सचिवों और विभागीय प्रमुखों को एक पत्र भेजकर यह निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री की तस्वीरों का अनियंत्रित प्रसार रोकने की जरूरत है। पत्र में यह भी बताया गया कि कुछ मामलों में मुख्यमंत्री की तस्वीरों में अनुचित हाव-भाव दिखाए गए हैं, जो उनकी सार्वजनिक छवि को नुक्सान पहुंचा सकते हैं।

पत्र में कहा गया है कि तस्वीरों के इस अनियमित प्रसार के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं, जो मुख्यमंत्री के साथ-साथ सरकार की छवि और धारणा को प्रभावित कर सकते हैं। यह कदम मुख्यमंत्री के मीडिया इमेज को सुरक्षित रखने और सरकारी प्रतिष्ठा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की गलत छवि या भ्रामक संदेश से बचा जा सके।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News